राजधानी दिल्ली में आज से 15 साल पुराने पेट्रोल और सीएनजी वाहनों और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए ये कदम उठाया है। इन नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट एनफोर्समेंट की टीमें भी पेट्रोल पंप पर मौजूद हैं।
#DelhiFuelBan #AirPollutionControl #VehicleAgeLimit #NoFuelForOldVehicles #CleanAirInitiative #DelhiTrafficRules #ANPRSurveillance #EndOfLifeVehicles #DelhiGovernmentPolicy #EnvironmentalProtection