Thaliland PM Paetongtarn Shinawatra Suspended: थाईलैंड की राजनीति में बड़ा झटका! प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनवात्रा (Paetongtarn Shinawatra) को संवैधानिक अदालत ने एक लीक हुए फोन कॉल मामले में निलंबित कर दिया है। यह कॉल कंबोडिया के एक वरिष्ठ नेता को सीमा विवाद पर की गई थी, जिससे देश में राजनीतिक बवाल मच गया है। विरोध और आलोचना के बीच कोर्ट ने पैटोंगटर्न को जांच पूरी होने तक पद से हटाने का आदेश दिया है। अदालत ने उन्हें साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। इस वीडियो में जानिए पूरा मामला, कॉल में क्या बातचीत हुई, क्यों यह विवाद इतना गंभीर बन गया, और अब थाईलैंड की राजनीतिक स्थिति पर इसका क्या असर पड़ेगा। वीडियो को अंत तक जरूर देखें और अपनी राय कमेंट में साझा करें।
#ThalilandPMSuspended #PaetongtarnShinawatra #Thailand ThailandNews #PMSuspended #PhoneLeak #PatongtarnShinawatra #Cambodia #BorderDispute #ThaiPolitics #BreakingNews #InternationalNews