Surprise Me!

Maharashtra Viral Video: मराठी न बोलने पर व्यापारी की पिटाई, Viral Video पर पुलिस का एक्शन

2025-07-02 58 Dailymotion

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र में चल रहे 'हिंदी' विवाद ('Hindi' controversy in Maharashtra) के बीच मराठी नहीं बोलने पर एक व्यापारी की पिटाई का मामला सामने आया है. राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं पर व्यापारी की पिटाई करने के आरोप हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. ये मामला 29 जून का है, जब मीरा रोड पूर्व के शांति पार्क इलाके में मिठाई की दुकान पर कुछ मनसे कार्यकर्ता पहुंचे. दुकान में कार्यरत कर्मचारियों और मालिक से उन्होंने मराठी में बात करने की मांग की. जब उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में सभी भाषाएं बोली जाती हैं और सभी ग्राहकों का समान रूप से स्वागत किया जाता है, तो मनसे कार्यकर्ता भड़क गए. इसके बाद, कार्यकर्ताओं ने दुकान में घुसकर सुभाष चौधरी के साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने चौधरी से गाली-गलौज की, थप्पड़ मारे और दुकान के भीतर हंगामा किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.



#marathirow #viralvideomaharashtra #hindimarathirow #maharashtrapolitics

~HT.178~GR.122~ED.110~