Surprise Me!

Bihar Election 2025: JDU Office में PM Modi की फोटो क्यों? | Chirag Paswan | Nitish Kumar | वनइंडिया

2025-07-02 14 Dailymotion

Bihar Election 2025: पटना स्थित जेडीयू ऑफिस (Patna JDU Office) में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) का पोस्टर लगा है... बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू ऑफिस के बाहर पीएम मोदी (PM Modi Poster in JDU Patna Office) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की फोटो साथ-साथ देखकर प्रदेश का सियासी पारा पूरी तरह से बढ़ चुका है... इस तस्वीर के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई है कि NDA गठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है. लेकिन क्या सच में ऐसा है या फिर बाहर से तो सब ठीक दिख रहा है लेकिन अंदरखाने कुछ और कहानी चल रही है... या चिराग पासवान (Chirag Paswan) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar News) के बीच बढ़ती तल्लखी को छिपाने के लिए तो कहीं ये दांव नहीं खेला गया. (Bihar Politics) क्या है सच्चाई चलिए विस्तार से जानते हैं.

#biharelection2025 #tejashwiyadav #biharvoterlist #electioncommissionofindia #eci #asaduddinowaisi #biharelection #tejashwiyadav #nitishkumar #pmmodi #rahulgandhi #rjd #jdu #bjp #nda #voterlist #PoliticsToday