राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मानसूनी बादल एक बार फिर सक्रिय हुए है। कल कई जिलों में बारिश का दौर चला। इसके बाद आज सवेरे भी राजधानी जयपुर में बादल छाए हुए है। बादल छाने से आज भी बारिश की उम्मीद बंधी है। वहीं आज प्रदेश के पूर्वी जिलों, हाड़ौती क्षेत्र व मेवाड़ क्षेत्र में भी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आज दिन में कई जिलों में मूसलाधार से लेकर मध्यम बारिश का अनुमान है।