Surprise Me!

Manikrao Kokate पर हमलावर हुए Rohit Pawar

2025-07-03 4 Dailymotion

मुंबई ( महाराष्ट्र ) – एनसीपी ( शरद पवार ) गुट के विधायक रोहित पवार ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने पोस्टर लहराकर जैकेट मंत्री कहा। उन्होंने कहा कि वो अयोग्य मंत्री हैं। महाराष्ट्र में किसान बहुत ज्यादा हैं। अयोग्य कृषि मंत्री होने का असर किसानों पर पड़ रहा है। उनकी पॉलिसी किसानों के खिलाफ है। वहीं उन्होंने दिशा सालियान मुद्दे पर कहा कि हम शुरूआत से कह रहे थे कि आदित्य ठाकरे और दिशा सालियान का कोई रिश्ता नहीं था। उनका नाम लेकर सत्ता पक्ष राजनीति कर रहे थे। आज देवेंद्र फडणवीस के गृह मंत्रालय ने आदित्य ठाकरे को इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। सत्ता पक्ष के लोगों को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। रोहित पवार ने पुणे रेप केस मामले पर कहा कि महाराष्ट्र में प्रतिदिन 27-28 नाबालिग लड़कियों के साथ यौन अपराध करते हैं। पुणे की घटना दुखद है। महाराष्ट्र में सरकार को अपराध और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। वहीं पीएम मोदी को घाना में मिले राष्ट्रीय पुरस्कार पर कहा कि वो पद को पुरस्कार मिला है। मैं मोदी जी का अभिनंदन करता हूं।

#Maharashtra #Pune #AdityaThackeray #PMModi #Farmers #Agriculture #NCPSCP #RohitPawar #PMModi