जयपुर। जयपुर के पास टोंक जिले के राजमहल गांव में बजरी माफियाओं का आतंक बरकरार है। बजरी से लदा ट्रैक्टर चढ़ाने से 26 वर्षीय पप्पू गुर्जर की मौत हो गई। परिजनों ने इसे जानबूझकर हत्या बताया है। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। वहीं, बजरी माफियाओं से नाराज ग्रामीण महिलाओं ने दूनी थाना पुलिस के जवानों को मारपीट कर भगा दिया। गांव और आसपास के इलाके में भारी तनाव का माहौल है। पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान पप्पू पुत्र कजोड़ गुर्जर के रूप में हुई है और मामले की जांच जारी है।