Surprise Me!

महाराष्ट्र: पानी पूरी बेचने वाले के बेटे ने आर्थिक दिक्कतों को पार कर लिया IIT रुड़की में दाखिला

2025-07-03 11 Dailymotion

जब जिंदगी आपका इम्तिहान ले, तो पीछे न हटें...उठ खड़े हों और फिर से लिखें अपनी कहानी. महाराष्ट्र के कल्याण में रहने वाले हर्ष गुप्ता से मिलिए, पानी पूरी बेचने वाले के बेटे हर्ष ने आईआईटी रुड़की में दाखिला हासिल कर लिया है. पैसों की तंगी और सेहत से जुड़ी दिक्कतों से जूझने के बावजूद, हर्ष ने देश के सबसे मुश्किल माने जाने वाले इम्तिहानों में से एक जेईई में कामयाबी हासिल की है. बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए जूझते हुए परिवार ने हर्ष की पढ़ाई के लिए हर कदम पर उसका साथ दिया. हर्ष को उम्मीद है कि उनकी कामयाबी दूसरे छात्रों को भी लगन के साथ लक्ष्य पर टिके रहने और कभी हार न मानने के लिए प्रेरित करेंगी, चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों. देश के प्रमुख संस्थानों में से एक में दाखिला पाने का हर्ष का सफर कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास की जीती-जागती मिसाल है. ये देश भर के छात्रों को जिंदगी में बेहतर करने और आगे बढ़ने का हौसला देगी.