अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है। गुरुवार सुबह बाबा अमरनाथ की पहली आरती की गई। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बालटाल और पहलगाम बेस कैंप से गुरुवार सुबह रवाना हुआ। यहां से सभी श्रद्धालु 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' के जयकारे लगाते हुए पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए। गुफा पहुंचने से पहले श्रद्धालु उत्साहित दिखे और सभी ने यात्रा की सुरक्षा को लेकर इंडियन आर्मी पर भरोसा जताया।
#AmarnathYatra2025 , #AmarnathYatraNews, #amarnathyatranewsinhinditoday, #amarnathyatranews, #amarnathyatranewsupdate, #amarnathyatranewstodayliveinhindi, #amarnathyatranews2025