Dalai Lama New Successor: दलाई लामा (Dalai Lama) के उत्तराधिकारी को लेकर एक बार फिर चीन और भारत (India Vs China On Dalai Lama) आमने-सामने हैं। चीन ने ऐलान किया कि अगला दलाई लामा तभी मान्य होगा जब उसे बीजिंग की मंजूरी मिलेगी! लेकिन भारत ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि दलाई लामा का उत्तराधिकारी तय करना सिर्फ और सिर्फ दलाई लामा का अधिकार है कोई सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती।
#DalaiLama #DalaiLamaSuccessor #Tibet #IndiaChina #Reincarnation #Geopolitics
~HT.318~PR.250~ED.276~GR.122~