Ramayana के Laxman असल में हैं Engineer, Gorakhpur से Bollywood तक का हैरान करने वाला सफर | Ravi Dubey Story
जानिए कैसे एक इंजीनियर ने TV की दुनिया से निकलकर Ranbir Kapoor की सबसे बड़ी फिल्म में हासिल किया इतना बड़ा रोल।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है। नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्टार कास्ट सामने आने के बाद सबसे ज़्यादा चर्चा टीवी के सुपरस्टार रवि दुबे (Ravi Dubey) की हो रही है, जो फिल्म में लक्ष्मण (Laxman) का किरदार निभाएंगे। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे रवि दुबे के उस सफर के बारे में जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू हुआ और आज बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोजेक्ट तक पहुँच गया है।
रवि दुबे का जन्म गोरखपुर में हुआ था, लेकिन उनका परिवार बाद में दिल्ली शिफ्ट हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग में आने से पहले रवि दुबे ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से टेलीकॉम इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। लेकिन उनका मन हमेशा से एक्टिंग में था, जिसके चलते उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और 40 से ज़्यादा विज्ञापनों में काम किया।
रवि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 में डीडी नेशनल के शो ‘स्त्री तेरी कहानी’ से की थी। इसके बाद वे 'जमाई राजा' जैसे सुपरहिट सीरियल से घर-घर में पहचाने जाने लगे। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘नच बलिये’ जैसे कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया। आज रवि दुबे अपनी पत्नी सरगुन मेहता के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं और उनकी कुल संपत्ति 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई जाती है। अब 'रामायण' में रणबीर कपूर (राम), साई पल्लवी (सीता) और यश (रावण) जैसे सितारों के बीच लक्ष्मण का किरदार निभाना उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.
About the Story:
This news story covers the inspiring journey of Indian television actor Ravi Dubey, who has been cast as Laxman in Nitesh Tiwari's magnum opus 'Ramayana', starring Ranbir Kapoor and Sai Pallavi. The video details his surprising background as a telecom engineer from Gorakhpur, his rise in the TV industry with shows like 'Jamai Raja', and his massive success as an actor and producer. We explore how this role in 'Ramayana' is a significant turning point in his career.
#RaviDubey #Ramayana #BollywoodNews #RanbirKapoor
#RaviDubey
#Ramayana
#BollywoodNews
#RanbirKapoor