Surprise Me!

Delhi Old Vehicle Ban: पुराने वाहनों पर Delhsi सरकार का U-Turn, Atishi के बयान पर BJP का पलटवार

2025-07-04 10 Dailymotion

Delhi Old Vehicle Ban: Delhi में पुरानी गाड़ियों पर आया बड़ा Update, 1 July से नहीं होंगी Seize! दिल्ली में 10 से 15 साल पुरानी पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों (Delhi Old Vehicle Ban) के मालिकों के लिए यह बहुत बड़ी राहत की खबर है। 1 जुलाई से जो पुरानी गाड़ियों को जब्त करने और उन्हें पेट्रोल-डीजल न देने का अभियान शुरू होने वाला था, वह अब ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है. वहीं दिल्ली सरकार के इस यू टर्न पर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी (Atishi )ने बीजेपी (BJP )पर तंज कसा है. आतिशी ने दिल्ली सरकार को 'फुलेरा की पंचायत' करार देते हुए कहा कि वो एक दिन फैसला लेते हैं, अगले दिन वापस ले लेते हैं. खुद ही कहते हैं कि यह निर्णय ठीक नहीं है. फिर तीसरे दिन पत्र लिखते हैं.


#DelhiVehiclePolicy #DelhiNews #cmrekhagupta #AAP #Atishi #KapilSharma

~PR.338~HT.408~ED.104~