Surprise Me!

डिप्टी सीएम साव ने ली चुटकी, बोले- कांग्रेस में आपसी झगड़े का आनंद ले रही आम जनता

2025-07-04 15,919 Dailymotion

CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस (Congress) की चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेसियों के आपसी झगड़े का आनंद आम जनता ले रही है। डिप्टी सीएम साव ने शुक्रवार को रायपुर में कहा कि 5000 नए टावर लगाने का अभियान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने शुरू किया है। बता दें कि सीएम साय ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों, विशेष रूप से बस्तर एवं सरगुजा संभागों में नए मोबाइल टावर लगाने तथा फाइबर नेटवर्क (Fiber Network) लाइन बिछाने जैसे कार्यों में तेजी लाई जाए। आने वाले समय में चरणबद्ध रूप से 5000 से अधिक मोबाइल टावर (Mobile Tower) लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।