शेफाली जरीवाला की मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है। उनके प्यारे पेट डॉग सिंबा और पति पराग त्यागी पर इसका गहरा असर पड़ा। पारस छाबड़ा ने बताया कि सिंबा अपनी मां जैसी शेफाली के जाने से टूट गया है। वहीं, पराग की हालत भी बेहद नाज़ुक है। साथ ही, शेफाली का आइकॉनिक 'कांटा लगा' गाना अब हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया है। इस वीडियो में जानिए पूरा मामला और पारस छाबड़ा का इमोशनल खुलासा। पूरी डिटेल्स के लिए वीडियो ज़रूर देखें!
#ShefaliJariwala #ParasChhabra #Simba #ParagTyagi #KantaLaga #ShefaliDeath #Emotional #BollywoodNews #BiggBoss #ViralNews #DogLover #Trending
~HT.318~PR.376~