Surprise Me!

बिहार में वोटबंदी पर कोहराम, गांव-गांव में संग्राम, वोट + नागरिकता बचाने का सवाल

2025-07-05 1 Dailymotion

बिहार में विधानसभा चुनावों से ऐन पहले मतदाता सूचियों के संशोधन को लेकर उठा विवाद में हाल यह हो गया है कि खुद जमीन पर काम कर रहे अधिकारी परेशान हैं कि लोगों के पास दस्तावेज नहीं है और वहीं हर गांव में अब इस बात को लेकर कोहराम मचा है कि कैसे खुद को नागरिक साबित करें और अपना नाम वोटर लिस्ट से कटने से बचाएं।