Delhi Old Vehicle Rule: दिल्ली सरकार ने 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर अस्थायी राहत दी है। अब ये नियम 1 नवंबर 2025 से लागू होंगे। अगर आपकी गाड़ी पहले ही जब्त हो चुकी है, तो अब उसे छुड़ाने का मौका है लेकिन कुछ शर्तों के साथ। एफिडेविट देना होगा, 10,000 रुपये का चालान भरना होगा और विभागीय खर्च चुकाना होगा। याद रखें, छुड़ाई गई गाड़ी दिल्ली में नहीं चलाई जा सकेगी। इस वीडियो में जानिए पूरी प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज़ और समयसीमा के बारे में।
#DelhiVehiclePolicy #DelhiOldVehicleRule #DelhiNews #cmrekhagupta #ScrapPolicy #BreakingNews
~PR.250~HT.408~ED.110~GR.125~