Surprise Me!

दिल्ली में निकाला गया मोहर्रम का जुलूस, जोरबाग के ऐतिहासिक कर्बला मैदान में दफनाई गई ताजिया

2025-07-06 19 Dailymotion

नई दिल्ली: दिल्ली के कई जगहों पर आज मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. साउथ दिल्ली इलाके जोरबाग स्थित ऐतिहासिक कर्बला मैदान में हर साल की तरह इस बार भी मोहर्रम की दसवीं तारीख के दिन ताजिया दफनाई गई. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में इस दिन ताजिया निकाली जाती है. इसे लेकर पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई थी. इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस के जवान ताजिए के साथ चलते हुए दिखाई, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. साथ ही अलग-अलग तरह की झाकियां भी देखी गईं.