Surprise Me!

Dalai Lama Family: तिब्बत से भारत कैसे आए दलाई लामा, परिवार में कितने लोग, China का Tibet पर कब्ज़ा

2025-07-07 134 Dailymotion

Dalai Lama Family: दलाई लामा, तिब्बती बौद्ध धर्म के 14वें गुरु, न केवल एक धार्मिक नेता हैं बल्कि तिब्बती आज़ादी, करुणा और शांति के प्रतीक भी हैं। 1959 में चीन के अत्याचार के कारण उन्हें तिब्बत छोड़कर भारत आना पड़ा। इस वीडियो में जानिए कैसे वे भेष बदलकर तवांग के रास्ते भारत पहुंचे, भारत सरकार ने उन्हें शरण कैसे दी, और धर्मशाला कैसे उनका स्थायी निवास बना। साथ ही जानिए उनके परिवार के बारे में, जिनमें सात भाई-बहन थे। उनके भाई ग्यालो थोंडुप, जिग्मे नोरबू और नगारी रिनपोचे की भूमिकाएं, और बहनें सेरिंग डोल्मा व जेतसुन पेमा के सामाजिक कार्यों की झलक भी मिलेगी। दलाई लामा के सबसे करीबी सहयोगी तेनजिन गेयचे तेथांग द्वारा साझा किए गए कुछ अनसुने पहलुओं पर भी एक खास नज़र।

#DalaiLama #DalaiLamaFamily #DalaiLamaSuccessor #China #Tibet

~PR.250~ED.106~GR.122~HT.96~