Delhi Old Vehicle Rule Update | बड़ी राहत 10 साल पुरानी गाड़ियों पर | Rekha Gupta का सुप्रीम कोर्ट प्लान दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर लगे प्रतिबंध को अब 1 नवंबर 2025 तक के लिए टाल दिया गया है। अगर आपकी गाड़ी जब्त हो चुकी है तो अब आप एफिडेविट देकर ₹10,000 का चालान और विभागीय खर्च चुकाकर उसे छुड़ा सकते हैं लेकिन वह गाड़ी दिल्ली में नहीं चल सकेगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि वह दिल्लीवासियों की परेशानियों को सुप्रीम कोर्ट में रखेंगी और आग्रह करेंगी कि देशभर में पुराने वाहनों पर समान नियम लागू किए जाएं। जानिए इस फैसले के पीछे की वजह और क्या है रेखा गुप्ता की अगली रणनीति सुप्रीम कोर्ट में।
#DelhiOldVehicleRule #SupremeCourt #delhifuelban #CMRekhaGupra #10SaalPuraniDieselGadi #DelhiVehicleBan #DelhiMePuraniGadiSeize #OldVehicleInDelhi #PuraniGadi
~PR.250~HT.408~ED.104~GR.125~