Gopal Khemka Hatyakand में Police का बड़ा Action, Encounter में खेमका के दूसरे हत्यारे को मार गिराया। देखिए कैसे पुलिस ने शूटर को घेरा और जवाबी फायरिंग में उसे ढेर कर दिया।
बिहार के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड के दूसरे आरोपी विकास उर्फ राजा को एक पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया है। यह घटना सोमवार देर रात की है जब पुलिस की विशेष टीम विकास को पकड़ने के लिए दमड़िया घाट पहुंची थी। पुलिस को देखते ही विकास ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी को गिरफ्तार किया था। उमेश से हुई पूछताछ के बाद ही विकास के ठिकाने का पता चला था। पुलिस के अनुसार, विकास पर कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज थे और उसी ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराए थे। घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड नालंदा का रहने वाला अशोक साव बताया जा रहा है, जिसने हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी। फिलहाल अशोक साव फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। आपको बता दें कि 4 जुलाई को पटना के गांधी मैदान इलाके में उद्योगपति गोपाल खेमका की उनके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद बिहार की कानून-व्यवस्था और नीतीश सरकार पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे।
About the Story:
In a major development in the Murder case of Bihar industrialist Gopal Khemka, the Patna Police has killed the second accused, Vikas, in an encounter. The incident took place in Patna's Damadiya Ghat area late on Monday night. Police had earlier arrested the main shooter, Umesh Kumar, who led them to Vikas. The mastermind, Ashok Sav, is reportedly still absconding. This high-profile case has put the Nitish Kumar government under pressure over the law and order situation in Bihar.
#GopalKhemkaHatyakand #PatnaEncounter #BiharPolice #OneindiaHindi
~GR.125~HT.408~ED.106~