Jhansi Station Delivery: 5 जुलाई की सुबह झांसी रेलवे स्टेशन पर एक चमत्कारी दृश्य देखने को मिला। पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में सफर कर रही अश्वर्फलक कुरैशी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। समय बहुत कम था, अस्पताल जाना नामुमकिन। तभी भीड़ में से मेजर रोहित बचवाला, एक आर्मी डॉक्टर, फरिश्ते की तरह सामने आए। बिना किसी मेडिकल सुविधा के, उन्होंने स्टेशन पर ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई। उनके पास सिर्फ एक पॉकेट चाकू, धोती और हौसला था। महिला टीटीई और रेलवे स्टाफ ने मिलकर जो सहयोग किया, वो इंसानियत की मिसाल बन गया। इस वीडियो में देखिए, कैसे एक आम दिन असाधारण बन गया जहां सिर्फ एक बच्चा नहीं, उम्मीद और इंसानियत ने भी जन्म लिया।
#JhansiStationDelivery #Jhansi #IndianArmy #Inspiration #Humanity #RealHero #MajorRohit #RailwayHeroes #ViralStory #Motivation #GoodNews
~HT.410~PR.250~