Surprise Me!

मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची Rani Mukerji, अपने लुक से लगाए चार चांद

2025-07-08 3 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं और हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने अपने सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचा। रानी ने डेनिम का co-ord set पहना था जिसमें एक फुल स्लीव्स डेनिम जैकेट थी, जिसमें चेस्ट पर लाइट ब्राउन पैच भी दिखा। उन्होंने इसे मैचिंग डेनिम ट्राउज़र्स और ब्लैक inner top के साथ पेयर किया था। अपने लुक को रानी ने बड़े-बड़े black sunglasses और स्ट्रेट खुले बालों के साथ पूरा किया, जो उन्हें एक cool और relaxed airport vibe दे रहा था। उनके हाथ में एक colourful boho-style handbag था, जो उनके पूरे आउटफिट को और भी attractive बना रहा था।


#RaniMukerji #MumbaiAirport #AirportLook #BollywoodDiva #DenimFashion #CasualChic #TravelStyle #CelebrityStyle #EffortlessLook #ComfyFashion #ElegantVibes #MinimalMakeup #BohoBag #BlackSunglasses #ClassyLook #FashionInspo #BollywoodAirportLook #StyleGoals #DenimStyle #RaniStyle