Pakistani Actress Humaira Asghar News : 32 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अब इस दुनिया में नहीं रही। मंगलवार को वे अपने कराची वाले अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। दरअसल, हुमैरा के अपार्टमेंट में से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत हुमैरा के अपार्टमेंट पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई रिस्पॉन्स मिला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अपार्टमेंट में दाखिल हुई, जहां हुमैरा की बॉडी मिली। बॉडी की कंडीशन काफी खराब हो चुकी थी, जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
#HumairaAsghar
#PakistaniActress
#KarachiApartment
#JusticeForHumaira
#CelebrityTragedy
#AloneAndGone
#ForensicInvestigation
#RIPHumaira
~HT.318~PR.115~ED.120~