मुंबई, महाराष्ट्र: वेटरन एक्टर अनुपम खेर और एक्ट्रेस शुभांगी दत्त हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, जहां वो अपनी अपकमिंग फिल्म Tanvi The Great के प्रमोशनल आउटफिट्स में नजर आए। दोनों की जोड़ी ने एयरपोर्ट पर सबका ध्यान खींचा, और फैन्स के साथ गर्मजोशी से मिलते हुए कैमरे के लिए पोज़ भी किया। अनुपम खेर ने नेवी ब्लू कलर की हुडी पहनी थी, जिस पर सामने की तरफ “Tanvi The Great” प्रिंट था। इसके साथ उन्होंने क्लासिक ब्लू डेनिम जींस और कैज़ुअल शूज़ पहने थे। उनका लुक एकदम रिलैक्स्ड था लेकिन उसमें एक strong promotional vibe भी दिखी। वहीं, शुभांगी दत्त ने ब्लैक कलर का स्टाइलिश co-ord सेट कैरी किया।
#AnupamKher #ShubhangiDutt #TanviTheGreat #MumbaiAirport #AirportLook #CelebrityStyle #BollywoodFashion #FilmPromotion #CasualLook #HoodieStyle #BlackCoordSet #UpcomingFilm #PaparazziClick #FanLove #MovieBuzz #CinemaRelease #StyleGoals #BollywoodUpdate #StarsSpotted #InCinemas18July