Surprise Me!

मज़ेदार वीडियो: छोटी सी डॉक्टर के साथ 'जाँच' के दौरान कुत्ते ने दिखाई जबरदस्त सहनशीलता

2025-07-10 19 Dailymotion

एक मज़ेदार वीडियो में एक छोटा कुत्ता बड़े धैर्य से अपनी नन्ही "डॉक्टर" की जांच पूरी होने का इंतज़ार करता हुआ दिख रहा है — और यह वीडियो लोगों को खूब हँसा रहा है!

"यह एक अद्भुत कुत्ता है… इतना सहनशील और शांत," वीडियो के कैप्शन में लिखा है। इस क्लिप को 86 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, 3 हज़ार से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं और ढेर सारे मज़ेदार कमेंट आ चुके हैं।

"'नर्स' के काम ख़त्म करने के बाद जो साइड लुक उसने दिया... वो तो बेमोल था," एक यूज़र ने लिखा।
"क्या शानदार कुत्ता है," एक अन्य ने कहा।
"क्या बेहतरीन मरीज़! और लगता है उस बच्ची ने तो अपना करियर पहले ही तय कर लिया है! ज़बरदस्त वीडियो," एक तीसरे ने कहा।

वीडियो स्रोत: X @dogdistrictctr