छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गुरु का स्थान जीवन में सर्वोच्च होता है, जो हमें अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु केवल शिक्षा नहीं देते, बल्कि सही दिशा में मार्गदर्शन भी करते हैं, जिससे जीवन का उद्देश्य स्पष्ट होता है।