कानपुर में पुलिस ने निलंबित CMO को ऑफिस से निकाला:नए CMO को कुर्सी पर बैठाया, 2 दिन से चल रहा था हाईवोल्टेज ड्रामा #kanpur #CMO #jaihindtimes #dmkanpur
कानपुर के सीएमओ ऑफिस में करीब साढ़े 7 घंटे तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चला। यह निलंबित सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को ऑफिस से बाहर करने के साथ खत्म हुआ। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ ऑफिस पहुंचे। उनके साथ एसीपी और एडीएम भी थे। दोनों अफसरों की मौजूदगी में करीब आधे घंटे तक मीटिंग चली।