Surprise Me!

video : आइए हम सब संकल्प ले की बूंदी की धरा को हराभरा बनाने के साथ स्वच्छ बनाएंगे

2025-07-11 18 Dailymotion

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां खेल संकुल में 76 वें वन महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ किया। बिरला ने एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाकर सभी को बूंदी को हरा भरा करने के साथ स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया। बिरला ने कहा कि बूंदी हाड़ी रानी सूर्यमल मिश्रण की धारा है।