Radhika Yadav Murder: पिता ने बेटी को क्यों मारा, Music Video बना मौत का कारण? गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या में हर पल नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जानिए क्या है पूरा सच।
गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पिता दीपक यादव ने अपनी ही बेटी और राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच में जो वजह बताई गई थी, अब कहानी उससे कहीं ज़्यादा उलझती हुई दिख रही है। पहले कहा गया कि पिता इस बात से नाराज़ था कि बेटी टेनिस अकादमी चलाती है और गांव वाले उसे 'बेटी की कमाई खाने' का ताना देते थे।
इस हत्याकांड के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। जिस पिता ने अपनी बेटी को बचपन से टेनिस खेलने के लिए सपोर्ट किया, उसे एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाया, वो अचानक उसका दुश्मन कैसे बन गया? राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट कर दिया गया है, लेकिन ये किसने किया, यह भी एक रहस्य है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है, लेकिन हत्या के पीछे की असली वजह - बेटी की कमाई का ताना या एक म्यूजिक वीडियो का विवाद - अभी भी एक पहेली बनी हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
About the Story:
A shocking case from Gurugram, Haryana, where a father, Deepak Yadav, allegedly shot and killed his own daughter, national-level tennis player Radhika Yadav. While initial police reports suggest the motive was anger over her running a tennis academy, new media reports claim the Murder was triggered by a dispute over a music video Radhika had featured in. This video explores all angles of the case, the conflicting motives, and the ongoing police investigation.
#RadhikaYadav #Gurugram #CrimeStory #OneindiaHindi
#RadhikaYadav
#Gurugram
#CrimeStory
#OneindiaHindi
~ED.106~HT.408~GR.124~