Surprise Me!

Cabinet Decisions: एनसीआर की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में एससीआर

2025-07-11 1,239 Dailymotion

Cabinet Decisions : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 11 जुलाई को रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet) की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने साय कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ राजधानी क्षेत्र (State Capital Region) के विकास के लिए संबंधित प्राधिकरण की स्थापना हेतु विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नवा रायपुर अटलनगर में तेजी से बढ़ती आबादी और शहरीकरण को देखते हुए इस क्षेत्र के सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध विकास के लिए यह एससीआर (SCR) प्राधिकरण कार्य करेगा। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि 2031 तक इस क्षेत्र में लगभग 50 लाख लोग रहने की संभावना है, इसलिए भूमि का प्रभावी उपयोग और पर्यावरण (Environment) की रक्षा करते हुए शहरी विकास सुनिश्चित करना जरूरी है।