Radhika Yadav: गुरुग्राम (Gurugram) की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर कई कहानियां वायरल हो रही हैं ऑनर किलिंग, रील वीडियो विवाद, गांव वालों के ताने, और अब एक नया वीडियो जिसमें राधिका बाइक पर नजर आ रही हैं। लेकिन सच क्या है? वायरल हो रहा यह वीडियो असल में एक साल पुराना म्यूजिक वीडियो है। इस वीडियो में जानिए वो अनसुलझे सवाल जिनका जवाब ढूंढना जरूरी है.
#Gurugram #RadhikaYadav #radhikayadavcase #InamulHaque #RadhikaYadav #Gurugram #Gurugramnews #radhikayadavnews