Surprise Me!

IANS Exclusive: Eshaa Pathak ने अपने गौरी के रोल के एक्सपीरियंस और भाषा विवाद पर अपने विचार किए शेयर

2025-07-13 114 Dailymotion

मुंबई: आईएएनएस के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस ईशा पाठक ने अपने शो 'रिश्तों से बंधी गौरी' में गौरी के किरदार को निभाने के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि गौरी का रोल उनके अपने पर्सनालिटी से मैत होता है और उन्होंने शो के नए ट्विस्ट को पसंद किया। वहीं, भाषा विवाद पर ईशा ने कहा कि भारत में हिंदी को बढ़ावा देना सही है, लेकिन क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान भी जरूरी है। उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद दिया।

#EshaaPathak #Actress #RishtoseBandhiGauri #TelevisionSerial #Gauri #Rudra #Hindi-MarathiRow #LanguageIssues #Maharashtra #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians