कैथल, हरियाणा: हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए नायब सिंह सैनी सरकार युवाओं और बुजुर्गों को खेल की तरफ अग्रसर कर रही है। जिस क्रम में सीएम सैनी ने हरियाणा के कैथल में हाफ मैराथन की शुरूआत की। इस मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया। साथ ही सीएम सैनी ने सभी से नशा से दूर रहने की भी अपील की।
#DrugFreeHaryana #NayabSinghSaini #RunForChange #KaithalMarathon #SayNoToDrugs #HealthyHaryana #YouthForFitness #HaryanaAgainstDrugs #FitIndiaMovement #TogetherForChange