Surprise Me!

Watch Video: विंडमिल सुरक्षा गार्ड पर हमले का आरोपी की गिरफ्तार

2025-07-13 181 Dailymotion

पुलिस थाना खुहड़ी क्षेत्र में विंडमिल सुरक्षा गार्ड पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेश पर कार्रवाई की गई।
घटना 21 मई को सुबह ग्राम पिथला व डेढ़ा सरहद में स्थित निजी कंपनी के विद्युत संयंत्र आर-66 के कनेक्टिविटी कट जाने के बाद सामने आई। संयंत्र की सुरक्षा में तैनात कर्मी ने टॉर्च से रोशनी की तो करीब 5-6 व्यक्ति तांबे की केबल काटते दिखाई दिए। टॉर्च पड़ते ही आरोपियों ने सुरक्षा कर्मी करीम खां पुत्र गाजी खां के पीछे कैंपर गाड़ी दौड़ा दी और टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद उस पर फायरिंग की गई। घायलावस्था में करीम खां को जैसलमेर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। जिला स्तर से गठित विशेष टीम ने वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन और थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में तकनीकी सहायता और आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी बरकतखां उर्फ मोहब्बद हयात पुत्र दरे खां उर्फ दरिया निवासी मेहरो की ढाणी, हांसुवा, थाना सदर, जैसलमेर को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।