Surprise Me!

प्रयागराज में बाढ़ से हाल बेहाल, पंडाओं और तीर्थ पुरोहितों की बढ़ी दिक्कतें

2025-07-13 1,515 Dailymotion

संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। लगातार हो रही बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी की वजह से कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। जिससे संगम क्षेत्र में स्नान घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। जलस्तर बढ़ने की वजह से घाट पर रहने वाले लोग और तीर्थ पुरोहित सुरक्षित जगह पर चले गए हैं। उनकी मानें तो अभी स्थिति और बदतर होगी, जिससे व्यवसाय पर फर्क पड़ेगा। हालांकि श्रद्धालु घाट के बनने की वजह से खुश हैं।

#PrayagrajNews, #PrayagrajLatestNews, #PrayagrajNewsinHindi, #PrayagrajSamachar, #GangaRiverWaterLevel, #YamunaRiverWaterLevel, #PrayagrajFloodAlert, #UttarPradeshFloodNews, #प्रयागराजमेंबाढ़, #गंगायमुनाजलस्तर, #UttarPradeshnews