Surprise Me!

दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ियों के मार्ग पर कांच के टुकड़े, FIR दर्ज

2025-07-13 11 Dailymotion

दिल्ली के शाहदरा की जीटी रोड पर बने कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया था। इस घटना पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने एक्टिव होकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। कांच के टुकड़े मिलने के मामले पर शाहदरा से बीजेपी विधायक संजय गोयल ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत शिवभक्तों को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर सड़क पर कांच फेंका गया है। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच कर रही है।

#KanwarYatra2025, #Shahdarakanwarroute, #FIRatSeemapuriPoliceStation, #KapilMishra, #sawanKanwarYatra, #Shahdara, #KanwarYatraRoutes, #DelhiKanwarYatra, #DelhiMinisterKapilMishra, #Sawan2025, #ShahdaraNews, #कांवड़यात्रा2025, #शाहदरा