लॉक-अप में मौतों की निंदा करते टीवीके के हजारों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, अभिनेता और टीवीके अध्यक्ष विजय भी हुए शामिल
2025-07-14 22,047 Dailymotion
अभिनेता और टीवीके अध्यक्ष विजय ने तमिलनाडु में डीएमके सरकार के तहत पिछले चार सालों में लॉक-अप में हुई मौतों की निंदा करते हुए शिवानंद सालै में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में हज़ारों टीवीके कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया।