भारत की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। साइना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए यह भावनात्मक घोषणा की, जिसमें उन्होंने लिखा कि जीवन कभी-कभी हमें अलग रास्तों पर ले जाता है। दोनों खिलाड़ी, जो लंबे समय से एक-दूसरे के साथ थे, अब शांति, विकास और व्यक्तिगत उपचार की राह चुन रहे हैं। यह खबर खेल जगत और उनके फैंस के लिए चौंकाने वाली रही। जानिए इस भावनात्मक फैसले के पीछे की पूरी कहानी इस वीडियो में।
#SainaNehwal #SainaNehwalSeparation #SainaNehwalDivorce #ParupalliKashyap #SainaNehwalSeparation #Badminton #BreakingNews
~HT.178~PR.250~ED.108~GR.125~