18 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में बिताने के बाद अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla ) अपनी टीम के साथ धरती पर वापस लौट रहे हैं। एक्सिओम मिशन-4 (Axiom-4 mission) पूरा करने के बाद स्पेसक्राफ्ट करीब 23 घंटे का सफर करके आज दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर कैलिफोर्निया (California) के तट के पास समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा. जिस वक्त स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा. उसका तापमान 1,600 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद दो चरणों में पैराशूट खुलेंगे पहले 5.7 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्टेबलाइजिंग चूट्स और फिर लगभग दो किमी पर मेन पैराशूट खुलेंगे.
#shubhanshushukla #iss #dragon #spacemission
~PR.338~ED.106~GR.122~HT.96~