Nimisha Priya Case: केरल की नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को यमन में हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया है और 16 जुलाई को फांसी देने की सजा सुनाई गई है। निमिषा ने यमन में एक क्लिनिक खोला था, लेकिन उनके यमनी पार्टनर तलाल मेहदी के साथ विवाद और शोषण के चलते हालात बिगड़ गए। और अब निमिशा यमन की जेल में बंद है...जहां उसके पास सिर्फ एक दिन की जिंदगी बची हुई है...क्योंकि निमिषा को 16 जुलाई को मौत की सजा मिलने वाली है...हलांकी भारत लगातार इस मामले में निमिषा को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं निकला है क्या भारत (India ) निमिषा को बचा पाएगा? जानिए इस संवेदनशील और गंभीर मामले की पूरी जानकारी इस वीडियो में। वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें ताकि आपको ऐसे ही जरूरी मुद्दों पर अपडेट मिलते रहें। वीडियो में जानें यमन के कानून के बारे में विस्तार से.
#NimishaPriya #JusticeForNimisha #Yemen #YemenLaw #NimishaPriyaCase
~HT.178~PR.338~ED.276~GR.125~