Tatkal Ticket Booking Rules Changes: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बीते 1 जुलाई को कई बड़े ऐलान किए. जिनमें से एक था तत्काल टिकट की बुकिंग को लेकर... जी हां तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) के नियम में बड़ा बदलाव किया गया है... अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी. और ये नियम 1 जुलाई से लागू होंगे. ये नियम आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों पर लागू होगा.
#indianrailway #railwaynewrules #tatkalticket #irctc #waitingticket #waitinglist