Surprise Me!

बर्थडे वीक को लेकर एक्साइटेड है Bhumi Pednekar, खूबसूरत मुस्कान बिखेरती आईं नजर

2025-07-15 49 Dailymotion

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने बर्थडे वीक की शुरुआत का मूड फैंस के साथ शेयर किया। जुलाई की बारिश भरी इन दिनों पर सोचते हुए भूमि ने लिखा कि इस महीने उन्होंने एक अलग ही हल्कापन महसूस किया है और इस मौसम की खूबसूरती और शांति को अपनाया है। इंस्टाग्राम पर भूमि ने अपनी कुछ खुशमिजाज तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वो कैमरे के सामने अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं।

#BhumiPednekar #BirthdayWeek #JulyVibes #RainyDays #Lightness #CalmMind #HappyMood #RadiantSmile #InstagramPost #Bhakshak #BadhaaiDo #TheRoyals #StartUpCEO #CrimeDrama #RealStory #Daldal #PoliceRole #Takht #PeriodDrama #Bollywood