Surprise Me!

Beed में PM Awas Yojana ने पूरा किया हजारों लोगों का पक्के घर का सपना

2025-07-15 183 Dailymotion

बीड, महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के बीड जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए आशा की किरण बनकर उभरी है। इस योजना के तहत अभी तक जिले में हजारों लोगों को अपने सपनों का आशियाना मिला है। कई लोग अपने पक्के मकानों में रहने गए हैं तो सैकड़ों लाभार्थियों के मकान तैयार हो रहे हैं। श्यामराव म्हस्के और कृष्णा प्रकाश शिवगण को भी इस योजना के तहत पक्का मकान मिला है। उनका कहना है कि पहले उन्हें कच्चे घर में रहना पड़ता था। बारिश में छत टपकती थी, जिससे काफी परेशानी होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने से उनकी सारी परेशानियां दूर हो गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।


#PMAwasYojana #PradhanMantriAwasYojana #Beed #Maharashtra #House #ConcreteHouse