Sambhal: सोशल मीडिया पर अश्लील रीलों (Reel) के जरिए पॉपुलैरिटी और पैसा कमाने वाले एक गिरोह का संभल पुलिस (Sambhal Police) ने खुलासा किया है। संभल पुलिस ने इन्फ्लुएंसर महक (Mahak), परी (Pari), हिना (Heena) और उनके साथी जर्रार आलम (jarar Alam) को गिरफ्तार किया है। ये सभी इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर गालियों और अश्लील भाषा से भरी रीलें बनाकर लाखों लोगों को प्रभावित कर रहे थे।
#Sambhal #Sambhalpolice #mahak #heena #krishnabishnoi #parireels #InstagramReel #Instagramreel