Nitish Kumar का 1 Crore Jobs का Mega Plan, क्या बिहार चुनाव से पहले ये है मास्टरस्ट्रोक? इस वीडियो में जानिए नीतीश सरकार के इस मेगा जॉब प्लान की पूरी सच्चाई और किन सेक्टर्स में मिलेगी नौकरी।
बिहार (Bihar Jobs) में बेरोजगारी और पलायन हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है। इसी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं के लिए अब तक की सबसे बड़ी घोषणा कर दी है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में, नीतीश सरकार ने अगले पांच सालों (2025-2030) में 1 करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर पैदा करने के श्रम विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़े राजनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यों की एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये रोजगार सिर्फ सरकारी विभागों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि निजी क्षेत्र, अर्ध-सरकारी, स्टार्टअप्स, MSMEs और स्वरोजगार के माध्यम से भी अवसर पैदा किए जाएंगे। कौशल विकास (Skill Development) और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स इस योजना की रीढ़ होंगे।
About the Story:
Bihar Chief Minister Nitish Kumar has announced a mega plan to provide 1 crore jobs and employment opportunities to the youth of Bihar between 2025 and 2030. The Bihar cabinet has approved this proposal from the labor department. This move is being seen as a major political masterstroke ahead of the upcoming assembly elections. The plan aims to create jobs in government, private, and self-employment sectors, with a focus on skill development and industrial growth.
#NitishKumar #BiharJobs #BiharNews #OneindiaHindi
~HT.410~ED.110~GR.124~GR.125~