जम्मू: जम्मू में स्थानीय लोगों ने संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल की है। जम्मू के सुभाष नगर एक्सटेंशन का नाम बदलकर ‘सुभाष नगरम्’ रख दिया गया है। इतना ही नहीं यहां रहने वाले लोगों ने अपने घरों की नेमप्लेट भी संस्कृत की भाषा में लिख दीं हैं। इसके साथ ही ‘सुभाष नगरम्’ पूरे जम्मू का संस्कृत भाषा के नाम वाला पहला मोहल्ला भी बन गया है। इस मोहल्ले में हर रोज बच्चों को संस्कृत की शिक्षा भी दी जा रही है। ये पहल श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट की ओर से की गई है। अब इस पहल की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं, लोगों के मुताबिक इससे संस्कृत भाषा को बढ़ावा मिलेगा।
#SanskritMohallaJammu, #SanskritrevivalIndia, #JammuKashmirculture, #PromotingSanskritlanguage, #CulturalpreservationIndia