उत्तराखंड में सावन की शुरुआत बुधवार से हो गई। जिसके चलते यहां के अलग-अलग शहरों में कई उत्सव मनाए जाते हैं। चमोली में हरेला पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। हरेला पर्व पर लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना कर पौधारोपण करते हैं। जबकि अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर में सावन मेले का शुभारंभ हो गया। मेले का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया।
#UttarakhandHarelafestival, #WhatisHarela, #WhywecelebrateHarela, #ALMORASHIVATEMPLE, #SHIVLINGAPUJAINJAGESHWARDHAM