सिरोही : जिले के आबूरोड शहर में वार्ड 12 स्थित अम्बिका कॉलोनी में एक राह चलती महिला पर अचानक एक निराश्रित गाय ने हमला कर दिया. गाय के हमले से घबराई महिला नीचे गिर गई, जिसके बाद गाय लगातार उस पर हमला करने का प्रयास करती रही. पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गाय को वहां से भगाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब इस प्रकार की घटना हुई हो. पूर्व में भी बेसहारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने कहा कि, जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के तहत सड़कों से बेसहारा गायों को पकड़कर गोशालाओं में भेजने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. पूर्व में भी टेंडर किए गए थे पर किसी ने रुचि नहीं दिखाई थी.