जम्मू, जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन का असर अब अमरनाथ यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। अबतक श्रद्धालुओं के 15 जत्थे अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं लेकिन मौसम खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है यही वजह है कि प्रशासन ने यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया लेकिन खराब मौसम और बारिश भी बाबा बर्फानी के भक्तों का हौसला तोड़ने में नाकाम हैं।