ममता बनर्जी चुनाव आयोग पर भड़क गई हैं, उनका आरोप है कि बिहार में करीब 30 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं और यही साजिश बंगाल के लिए भी रची जा रही है। ममता बनर्जी के मुताबिक दूसरे राज्यों में बैठकर बंगाल के वोटर का नाम काटा जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी की दलाली करने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी के इस हमले पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता इसे ममता का बांग्लादेशी वोटों का डर बता रही है।
#CMMamatabanerjee, #Mamatabanerjeemarches, #mamatabanerjeeprotest, #harassmentofBengalimigrants, #Mamatabanerjee